हम सभी दिन भर अपने काम में लगे रहते हैं और रात को जब फ्री होते हैं तो फोन का इस्तेमाल अवश्य करते हैं। रात को हम अपना फ़ोन इस्तेमाल करने के बाद अक्सर उसे अपने तकिये के नीचे या सिर के आस-पास रखते हैं।
यदि आप भी ऐसी गलती करते हैं तो सतर्क हो जाइये। क्योंकि आपके द्वारा किया गया यह कार्य आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। मोबाइल फ़ोन से निकलने वाले रेडिएशन काफी पावरफुल और हार्मफुल होते हैं जिसका आपके ऊपर शारीरिक एवं मानसिक दोनों रूपों से फर्क पड़ता है। ऐसी घटनाएं भी सामने आयी हैं जिसमे मोबाइल फ़ोन की बैटरी में ब्लास्ट हो जाता है। अब आप यह सोच रहे होंगे कि इन सभी घटनाओं से कैसे बचा जाये?
इन सभी घटनाओं से बचने के लिए आपको हमारी इन बातों का पालन करना होगा:
मोबाइल केवल ओरिजिनल चार्जर से ही चार्ज करें
आप अपने मोबाइल को केवल ओरिजिनल चार्जर से ही चार्ज करें। सही चार्जर से चार्ज नहीं करने पर आपका फोन ज्यादा गर्म होगा जो की नुकसानदायक हो सकता है।
मोबाइल को सीधी धूप में रखकर चार्ज न करें
मोबाइल को चार्ज करते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि उसे तेज और सीधी धूप में रखकर चार्ज न करें, ज्यादातर फोन चार्ज करते टाइम थोड़ा गर्म होते हैं, अगर फोन पर सीधी धूप पड़ेगी तो यह गर्मी और ज्यादा हो सकती है, और गर्मी से जहां एक ओर बैटरी खराब होती है वहीं इसके फटने का खतरा भी बन जाता है।
चार्जिंग के लिए एक्सटेंशन का इस्तेमाल न करें
अपने फोन को चार्ज करने के लिए सीधे बोर्ड में ही अडॉप्टर लगाएं। एक्सटेंशन बोर्ड से फोन चार्ज मत करें। कई बार बाजार से खरीदे हुए एक्सटेंशन बोर्ड भरोसेमंद नहीं होते हैं, और अगर सारे पोर्ट इस्तेमाल हो रहे हैं तो गरम बोर्ड गरम भी हो जाता है जिससे आपके अडॉप्टर और फोन दोनों के डैमेज होने का खतरा बन जाता है ।
फोन को दूर रखकर सोएं
अपने फोन को इस्तेमाल करने के बाद उसे अपने से दूर रखकर सोएं। तकिये के नीचे या सिर के आसपास रखकर न सोएं। क्योंकि फोन से हमेशा रेडीऐशन (विकिरण) निकलता रहता है और रेडीऐशन हमारे लिए खतरनाक होता है, दिन भर फोन आपकी जेब मे रहता है, अगर रात मे भी आप पास मे रखेंगे तो 24 घंटे फोन से निकालें वाले खतरनाक रेडीऐशन के संपर्क मे रहेंगे, जबकि अगर आप इसे दूर रखेंगे तो इससे बचेंगे ।
फोन जहां हम सबकी जरूरत है, वहीं फोन का ज्यादा इस्तेमाल हमे नुकसान भी पहुंचाता है, आशा है इन बातों का ध्यान रख कर आप फोन को अधिक सुरक्षित ढंग से इस्तेमाल कर पाएंगे ।