होमट्रिक्स & टिप्सआधार कार्ड (Aadhaar card) से हो सकता है आपका बैंक खाता हैक

आधार कार्ड (Aadhaar card) से हो सकता है आपका बैंक खाता हैक

Published on:

आधार कार्ड (Aadhaar card) वर्तमान समय की सबसे आम और जरुरी चीज है। आधार कार्ड (Aadhaar card) के कारण हमारी जिंदगी काफी आसान हो गयी है। आधार कार्ड का उपयोग हमे बड़ी सतर्कता एवं समझदारी के साथ करना चाहिए।

ऐसे में बार आपके मन में यह सवाल उठता होगा कि कोई व्यक्ति आपके आधार कार्ड (Aadhaar card) का गलत इस्तेमाल न कर ले या फिर आपका बैंक खाता हैक न कर ले।

तो आप चिंता मत कीजिये, UIDAI ने साफ़ तौर पर कहा है कि कोई भी व्यक्ति आपके आधार कार्ड या आधार कार्ड (Aadhaar card) नंबर का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है। क्योंकि आपके आधार कार्ड (Aadhaar card) को नीचे लिखे तीन तरीकों से लॉगिन किया जा सकता है:

  1. बायोमेट्रिक द्वारा – इस प्रक्रिया में आपके हाथों की अंगुली को स्कैन करके लॉगिन किया जा सकता है। यानि कि यह आपकी इच्छा के बिना संभव नहीं है।
  2. आईरिस स्कैन द्वारा – इस प्रक्रिया में आपकी आँखों को स्कैन करके लॉगिन किया जा सकता है। यह भी आपकी इच्छा के बिना संभव नहीं है।
  3. OTP द्वारा – इस प्रक्रिया में आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) भेजा जाता है। जिसको अंकित करने के बाद ही आधार कार्ड लॉगिन होगा। और यह भी आपकी मर्जी के बिना संभव नहीं हो सकता है। लेकिन इसके लिए आपको अपना फोन सुरक्षित रखना होगा, और ध्यान रखें की किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना फोन कभी भी नहीं दें।

यदि आपको अभी भी डर है तो आप UIDAI के द्वारा जारी मास्क्ड आधार कार्ड सर्विस का उपयोग कर सकते हैं. इस आधार कार्ड में आपके आधार कार्ड नंबर की केवल आखिरी 4 डिजिट ही दिखती है बाकि 8 डिजिट हाईड रहती है. सरकार द्वारा इस आधार कार्ड को सुरक्षित बताया गया है. इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपको UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर मास्क्ड आधार कार्ड सर्च करना होगा. वहां पर आपको अपनी मांगी गयी जानकारी भरनी होगी. इसके बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा.

Arpit Arya
Arpit Arya
अर्पित जब लाइवट्रिक्स पर कुछ नया नहीं लिख रहे होते या फिल्म या क्रिकेट मैच नहीं देख रहे होते तब आप उन्हे क्रिकेट के मैदान पर या बैडमिंटन खेलते हुए देख सकते हैं । अर्पित को नई टेक्नोलॉजी और नई चीजें सीखने का शौक है । अर्पित लाइवट्रिक्स पर गैजेट लॉन्च, ट्रिक्स टिप्स और टेक न्यूज को कवर करते हैं ।
RELATED ARTICLES

Most Popular