होमगेमिंगPUBG मोबाइल: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रही T20i सीरीज को...

PUBG मोबाइल: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रही T20i सीरीज को स्पोंसर कर रहा है

Published on:

PUBG मोबाइल : आपने नाम तो सुना ही होगाI पबजी यानि कि PLAYER UNKNOWN’S BATTLEGROUNDS. पबजी एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म है जिसमे आप SOLO, DUO और ग्रुप्स में खेल सकते होI इस गेम में आप अपने साथी खिलाडियों के साथ वॉइस चैट भी कर सकते हैंI इस गेम में आपको अपने प्रतिद्वंदी को मारकर गेम जितना होता हैI जिससे आपको #1 रैंक यानि कि WINNER WINNER CHICKEN DINNER मिलता हैI


पबजी मोबाइल पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रही T20i सीरीज को स्पांसर कर रहा हैI यह वैश्विक खेल जगत और क्रिकेट जगत के लिए ऐसा पहला मौका है जब किसी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म द्वारा किसी देश के इवेंट को स्पांसर किया जा रहा हैI


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 2020 में भारत सरकार ने चीन से सीमा विवाद और इस गेम की सिक्योरिटी पॉलिसीस के कारण इसे भारत में बैन कर दिया थाI लेकिन इसके बैन होने के एक साल बाद ही इसके साउथ कोरियाई डेवेलपर्स द्वारा इसका इंडियन VERSION BGMI – BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA लांच कर दिया थाI


वैसे यह एक बहुत ही अच्छा और बड़ा कदम है गेमिंग इंडस्ट्री को ग्लोबल स्पोर्ट बनाने के लिएI
आपको बता दें कि भारत में भी स्टार स्पोर्ट्स ने NODWIN गेमिंग के साथ मिलकर BGMI का मास्टर सीरीज टूर्नामेंट ब्रॉडकास्ट किया थाI यह मास्टर सीरीज टूर्नामेंट 24 जून से 17 जुलाई 2022 तक चला था और ऐसे काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला थाI

Arpit Arya
Arpit Arya
अर्पित जब लाइवट्रिक्स पर कुछ नया नहीं लिख रहे होते या फिल्म या क्रिकेट मैच नहीं देख रहे होते तब आप उन्हे क्रिकेट के मैदान पर या बैडमिंटन खेलते हुए देख सकते हैं । अर्पित को नई टेक्नोलॉजी और नई चीजें सीखने का शौक है । अर्पित लाइवट्रिक्स पर गैजेट लॉन्च, ट्रिक्स टिप्स और टेक न्यूज को कवर करते हैं ।
RELATED ARTICLES

Most Popular