होमगैजेट्सवेयरबल्सस्मार्ट वॉच क्या होती है ? फीचर्स, फायदे और जरूरत

स्मार्ट वॉच क्या होती है ? फीचर्स, फायदे और जरूरत

Published on:

आशा करते है की आप सभी वॉच (घडी) से अच्छी तरह परिचित होंगे। सीधी भाषा में कहे तो, एक ऐसा उपकरण जिसकी मदद से आप समय का ज्ञान कर सकते है। आइये बात करते है एक ऐसे नई टेक्नोलॉजी उपकरण के बारे में जो सिर्फ समय का ज्ञान ही नहीं करवाती बल्कि उस से भी ज्यादा ज्ञान आपको देती है, जी हाँ हम बात कर रहे है स्मार्ट वॉच की। मतलब, एक ऐसी आधुनिक ज़माने की वाच (घडी) जो की स्मार्ट है जैसे की आपके स्मार्ट मोबाइल फ़ोन। जो कॉल डायलिंग एंड रिसीविंग से भी ज्यादा फीचर्स आपको देते है। आइये विस्तार से जानते है की स्मार्ट वॉच क्या है।

स्मार्ट वॉच क्या है ?

यह एक पोर्टेबल डिजिटल डिवाइस है, जो कंप्यूटर के जैसे स्मार्ट होती है। इस डिवाइस को कलाई पर पहनने के लिए बनाया गया है। यूजर की कलाई पर यह स्मार्ट वॉच एक मिनी कंप्यूटर की तरह काम करती है।

साधारण भाषा में कहा जाए तो टच स्क्रीन डिस्प्ले वाला एक मोबाइल डिवाइस। नार्मल वॉच (घडी)/ओल्ड फैशन सुइयों वाली वॉच (घडी) की तुलना में स्मार्ट वॉच बहुत ज्यादा फीचर्स देती है। इसे मोबाइल अप्प की मदद से स्मार्ट फ़ोन से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। स्मार्ट वॉच एंड फ़ोन आपस में कनेक्ट होकर यूजर को प्रत्येक एक्टिविटी को मॉनिटर करने में सहायता प्रदान करता है। एक स्मार्ट फ़ोन की तरह स्मार्ट वॉच में टच स्क्रीन डिस्प्ले, नेविगेशन सिस्टम, ऍप्लिकेशन्स, ब्लूटूथ, एक्टिविटी ट्रैकर, जीपीएस जैसे अनेको फीचर्स होते है, जो यूजर के लिए बहुत लाभकारी होते है।

साधारण भाषा में कहा जाए तो, आप अपने स्मार्ट मोबाइल फ़ोन के कुछ जरुरी टास्क स्मार्ट वॉच ही सहायता से कर सकते है।

आएये अब एक नजर डालते है स्मार्ट वॉच के कुछ फीचर्स पर:

फीचर्स

1. एक्टिविटी ट्रैकर की मदद से आपकी फिजिकल एक्टिविटी को ट्रैक करता है।

2. जीपीएस सिस्टम की मदद से आप किसी भी स्थान को ढूंढ कर वह तक आसानी से पहुंच सकते हो।

3. पर्सनल असिस्टेंस की मदद से आपको स्मार्ट मोबाइल फ़ोन की जानकारी एंड नोटिफिकेशन मिलती है।

4. ब्लूटूथ की मदद से आप किसी भी ब्लूटूथ डिवाइस जैसे ब्लूटूथ एअर फ़ोन एंड स्पीकर को कनेक्ट कर सकते है। ब्लूटूथ की मदद से आप किसी भी कॉल का जवाब दे सकते है। जो आपको आपके फ्रेंडस, फॅमिली एंड कलगुएस से जोड़ता है।

5. फिटनेस प्रोग्राम: स्मार्ट वाच में डिफरेंट टाइपस के फिटनेस प्रोग्राम होते है, जिसकी मदद से आप अलग-२ मोड़ उपयोग करके एक्सरसाइज कर सकते है एंड अपनी सेहत का ध्यान रख सकते है।

6. रिमोट म्यूजिक कंट्रोल: इसे अपने स्मार्ट मोबाइल फोन के साथ कनेक्ट करके म्यूजिक, वीडियो आदि को आसानी से ऑपरेट/कंट्रोल किया जा सकता हैं।

7. वाटरप्रूफ बॉडी: स्मार्ट वाच किसी लेवल तक पानी मे भी काम करने योग्य होती है। कई सारी स्मार्ट वॉच में यह फीचर देखने को मिल जाता है।

8. वाई-फाई कनेक्टिविटी: अधिक कीमत की स्मार्ट वाच में वाई-फाई कनेक्टिविटी भी उपलब्ध रहती है, जिसकी मदद से आप इंटरनेट चलाकर अपने बहुत से कामों को आसानी से कर सकते हैं।

इस प्रकार स्मार्ट वॉच के काफी सारे फीचर्स होते है जो लोगों के लिए बहुत उपयोगी हो सकते है। इसका उपयोग आप दैनिक जीवन मे किसी भी काम को करते हुए कर सकते है।

Honey Agarwal
Honey Agarwal
हनी अग्रवाल पेशे से एक बिजनेसमैन हैं, साथ ही साथ वो एक पी एच पी डेवलपर भी हैं । हनी लाइवट्रिक्स पर ट्रिक्स एण्ड टिप्स, न्यूज और गैजेट लॉन्च कवर करते हैं ।
RELATED ARTICLES

Most Popular