होमन्यूजक्या 1 अक्टूबर को 5G सर्विस लांच करेंगे पीएम मोदी ?

क्या 1 अक्टूबर को 5G सर्विस लांच करेंगे पीएम मोदी ?

Published on:

मुख्य बिंदु

  • प्रगति मैदान में IMC कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे शुरुआत
  • 5G सर्विसेज देश में तकनीकी क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति साबित होगी
  • शिक्षा से लेकर स्वास्‍थ्य सेवाओं तक 5G सर्विस से बड़ा लाभ मिलेगा
  • 01 अक्टूबर 2022 को लांच होगी 5G सर्विस

भारत में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी के बाद अब जल्द ही 5G सर्विस शुरू कर दी जाएगी, सरकार अपनी इस महत्वाकांक्षी योजना को शीघ्र ही शुरू करने जा रही है, इस योजना का शुभारम्भ पीएम मोदी द्वारा प्रगति मैदान में किया जायेगा |

भारत में कब लांच होगी 5G सर्विस

भारत में 5जी सेवा का उद्घाटन 01 अक्टूबर 2022 को पीएम मोदी द्वारा किया जायेगा, पीएम इस सेवा का उद्घाटन IMC- इंडियन मोबाइल कांग्रेस में करेंगे,  IMC 01 अक्टूबर से 04 अक्टूबर तक चलेगी, सरकार का लक्ष्य यह है कि वे कम समय में 80% इंटरनेट उपभोक्ताओं को 5G सेवाएं प्रदान कर सके | रिपोर्ट्स के अनुसार 5G से भारतीय अर्थव्यवस्था को 2023 से 2040 के बीच $455 बिलियन का लाभ मिलने की संभावना है |

खासियत 

  • फास्ट इंटरनेट सर्विस, कुछ ही सैकेंड्स में हाई क्वालिटी वीडियो, फोटो और डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकेंगे |
  • 5G सर्विस में मॉडम 1 स्‍क्वायर किलोमीटर में 1 लाख संचार उपकरणों को सपोर्ट करेगा |
  • 5G सर्विस, 4G सर्विस से 10 गुना तेज होगी |
  • 5G सर्विस से 3D होलोग्राम कॉलिंग, मेटावर्स और एजुकेशन एप्लीकेशंस को लेकर एक नई क्रांति आएगी |

किन – किन शहरों में मिलेगी यह सुविधा 

अभी यह सुविधा अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, दिल्ली और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों में प्रदान की जाएगी|

कौन – कौन सी कंपनियां देंगी 5G सेवाएं

उम्मीद की जा सकती है कि देश की तीनों प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया 5G सेवाएं देंगी, तीनों कंपनियों ने पहले ही तय शहरों में अपनी टेस्टिंग साइट स्थापित की हुई हैं |

Arpit Arya
Arpit Arya
अर्पित जब लाइवट्रिक्स पर कुछ नया नहीं लिख रहे होते या फिल्म या क्रिकेट मैच नहीं देख रहे होते तब आप उन्हे क्रिकेट के मैदान पर या बैडमिंटन खेलते हुए देख सकते हैं । अर्पित को नई टेक्नोलॉजी और नई चीजें सीखने का शौक है । अर्पित लाइवट्रिक्स पर गैजेट लॉन्च, ट्रिक्स टिप्स और टेक न्यूज को कवर करते हैं ।
RELATED ARTICLES

Most Popular