होमन्यूजएप्पल iPHONE : मैन्युफैक्चरिंग इन इंडिया

एप्पल iPHONE : मैन्युफैक्चरिंग इन इंडिया

Published on:

अगर आप भी एप्पल आईफोन के फैन हैं तो आपके लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है । एप्पल ने भारत मे अपने आईफोन का निर्माण तो शुरू कर दिया था पर खबर ये है की अब एप्पल चीन से दूरी बना रहा है और आने वाला समय मे भारत आईफोन निर्माण का हब बन सकता है ।

चीन से दूरी

टेक कंपनी एप्पल 2025 तक हर चौथा iPhone भारत में बना सकती हैl बढ़ते भू राजनीतिक तनाव और Lockdown के बीच दिग्गज टेक कंपनी चीन में अपना उत्पादन बंद करना चाहती हैl वह 2025 तक एप्पल उत्पादों का 25% उत्पादन चीन से बाहर कर सकती हैl

भारत ही क्यों

विश्लेषकों का कहना है कि चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार हैl कंपनी इस साल के अंत तक iPhone 14 के कुल उत्पादन का 5% भारत में बना सकती हैl
एप्पल के iPhone चीन में बड़े पैमाने पर बनाये जाते हैं और इन्हे चीन से भारतीय बाजार तक पहुंचने में काफी समय लग जाता है इसीलिए कंपनी यह चाहती है कि चीन में iPhone 14 बना लेने के बाद वो दो महीने के भीतर ही इसे भारत में बना लेंl कंपनी अगली तिमाही से भारत में iPhone 14 की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर सकती हैl कंपनी का कहना है कि इन iPhone का निर्माण चेन्नई के निकट फॉक्सकॉन की फैक्ट्री में होगा l

चुनौतियां

कंपनी चीन में चल रही दिक्कतों की वजह से कम हुए प्रोडक्शन को भारत के जरिये कवर करना करना चाहती हैl भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के प्रोडक्शन को बढ़ाते हुए कंपनी के सामने प्रोडक्शन गोपनीयता और हाई स्टैण्डर्ड मेंटेनेंस जैसी चुनौतियां भी हैंl

की पॉइंट्स

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्पल भारत में iPhone 14 बनाने की योजना बना रहा हैl
  • इससे कंपनी को चीन पर अपनी निर्भरता काम करने में मदद मिलेगी l
  • कंपनी के इस कदम से भारत को एक बड़ा मैन्युफैक्चरिंग बूस्ट मिलेगा l
Arpit Arya
Arpit Arya
अर्पित जब लाइवट्रिक्स पर कुछ नया नहीं लिख रहे होते या फिल्म या क्रिकेट मैच नहीं देख रहे होते तब आप उन्हे क्रिकेट के मैदान पर या बैडमिंटन खेलते हुए देख सकते हैं । अर्पित को नई टेक्नोलॉजी और नई चीजें सीखने का शौक है । अर्पित लाइवट्रिक्स पर गैजेट लॉन्च, ट्रिक्स टिप्स और टेक न्यूज को कवर करते हैं ।
RELATED ARTICLES

Most Popular